भारत को लेकर बेहद उत्साहित है सिलिकॉन वैली, जानिए आखिर ऐसा क्या है जिसने दिल जीत लिया सबका
टीआईई की अध्यक्ष अनीता मनवानी ने कहा कि सिलिकॉन वैली (Silicon Valley) भारत को लेकर बहुत उत्साहित है, जिसके नेतृत्व ने उद्यमिता के प्रति प्रतिबद्धता दिखाई है.
)
टीआईई की अध्यक्ष अनीता मनवानी ने कहा कि सिलिकॉन वैली (Silicon Valley) भारत को लेकर बहुत उत्साहित है, जिसके नेतृत्व ने उद्यमिता के प्रति प्रतिबद्धता दिखाई है. ‘द इंडस एंटरप्रेन्योर्स’ (टीआईई) सिलिकॉन वैली अमेरिका में एक गैर-लाभकारी संगठन है जो विभिन्न उद्योगों में उद्यमियों के लिए काम करता है.
मनवानी ने ‘पीटीआई-भाषा’ को दिए एक साक्षात्कार में कहा, ‘‘मैं बहुत उत्साहित हूं और मुझे लगता है कि सिलिकॉन वैली भी बहुत उत्साहित है क्योंकि हमारे पास भारत के नेतृत्व में गिफ्ट सिटी जैसी पहल के साथ व्यवसाय खोलने के लिए उद्यमिता के प्रति स्पष्ट प्रतिबद्धता है....ऐसी पहल जो निवेश करने का मौका देती है और जिससे धन वापस अमेरिका आ रहा है. मैं कहूंगी कि यह पहले की तुलना में थोड़ा आसान है.’’
उन्होंने एक सवाल के जवाब में कहा, ‘‘ये सभी पहल हैं जो वास्तव में भारत के साथ गलियारे में बढ़ती गतिविधि को तेज करेंगी. यह भारत का दशक है... हम सभी नेतृत्व का समर्थन करते हैं...’’ मनवानी कैरोबार बिजनेस सॉल्यूशंस आरईएलआईएमएस की संस्थापक और मुख्य कार्यपाकल अधिकारी (सीईओ) भी हैं.
TRENDING NOW
)
दिल्ली की इस बड़ी रियल एस्टेट कंपनी की गुरुग्राम में एंट्री! रिकॉर्ड सेल्स के बाद अब यहां लॉन्च होंगे नए आलीशान घर!
)
₹143 करोड़ के प्रोजेक्ट के लिए Railway PSU ने लगाई सबसे कम बोली, शेयर 3% से ज्यादा चढ़ा, 3 साल में 888% रिटर्न
)
बस 4 साल तक जमा करना होगा प्रीमियम और मिलेगा 1 करोड़ का बेनिफिट, जानिए LIC की इस स्कीम के बारे में…
)
बदल गई तत्काल-प्रीमियम तत्काल बुकिंग की टाइमिंग? ट्रेन से सफर करते हैं तो अभी जानें IRCTC का ये अपडेट
उन्होंने कहा कि आगामी टीआईईकॉन उद्यमियों, कॉर्पोरेट जगत के लोगों और निवेशकों के लिए दुनिया का सबसे बड़ा प्रौद्योगिक सम्मेलन होगा. इसमें कृत्रिम बुद्धिमत्ता से उत्पन्न चुनौतियों तथा प्रौद्योगिक क्षेत्रों में इसके अवसरों पर ध्यान केंद्रित किया जाएगा. इसका आयोजन एक से तीन मई तक कैलिफोर्निया में सिलिकॉन वैली स्थित सांता क्लारा कन्वेंशन सेंटर में किया जाएगा.
12:15 PM IST