स्मॉल कैप डिफेंस कंपनी पर बड़ा अपडेट, रक्षा मंत्रालय से मिला ₹255 करोड़ का बड़ा ऑर्डर, 6% चढ़ा शेयर
Astra Rafael Comsys Order: एस्ट्रा माइक्रोवेव प्रोडक्ट्स लिमिटेड की जॉइंट वेंचर एस्ट्रा राफेल लिमिटेड को डिफेंस मिनिस्ट्री की तरफ से 255.8 करोड़ रुपए का ऑर्डर मिला है. ऑर्डर के दम पर कंपनी का शेयर पांच फीसदी से ज्यादा लेवल पर ट्रेड कर रहा है.
)
Astra Rafael Comsys Order: एयरोस्पेस और डिफेंस कंपनी एस्ट्रा माइक्रोवेव प्रोडक्ट्स लिमिटेड की जॉइंट वेंचर कंपनी एस्ट्रा राफेल लिमिटेड को रक्षा मंत्रालय की तरफ से 255.8 करोड़ रुपए का बड़ा ऑर्डर मिला है. कंपनी ने शेयर बाजार को ये जानकारी दी है. गौरतलब है कि कंपनी रडार सिस्टम, इलेक्ट्रॉनिक वारफेयर सिस्टम और संचार प्रणालियों सहित विभिन्न प्रकार के उत्पादों और समाधानों का डिजाइन और निर्माण करती है. शुक्रवार को कारोबारी सत्र के दौरान कंपनी का शेयर पांच फीसदी से अधिक तेजी के साथ ट्रेड कर रहा है.
Su-30 MKI फाइटर एयरक्राफ्ट के लिए मिला है ऑर्डर
एस्ट्रा माइक्रोवेव की रेगुलेटरी फाइलिंग के मुताबिक कंपनी को रक्षा मंत्रालय से मिला यह ऑर्डर भारतीय वायु सेना के Su-30 MKI फाइटर एयरक्राफ्ट के लिए 93 अतिरिक्त सॉफ्टवेयर डिफाइंड रेडियो (SDR) LRU, A किट, SBC 2 कार्ड और नेटवर्क सेंट्रिक ऑपरेशंस एप्लिकेशन की खरीद के लिए है. यह ऑर्डर 24 महीनों के अंदर पूरा किया जाना है. कंपनी ने बाजार में कहा है कि उसे उम्मीद है कि इस ऑर्डर से उसे अपने संयुक्त उद्यम से अच्छा कारोबार मिलेगा.
2269 करोड़ रुपए कंसोलिडेटेड ऑर्डर बुक
30 सितंबर को खत्म हुई तिमाही में एस्ट्रा माइक्रोवेव की कंसोलिडेटेड ऑर्डर बुक 2,269 करोड़ रुपए थी, इसमें 117 करोड़ रुपये के सर्विस ऑर्डर शामिल हैं. वित्त वर्ष 2025 की दूसरी तिमाही में कंपनी का नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर 30 करोड़ रुपए से घटकर 25 करोड़ रुपए हो गया था. रेवेन्यू 21% बढ़कर 230 करोड़ रुपए हो गया है, जो पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में 190 करोड़ रुपए था. कंपनी का कामकाजी मुनाफे में 18 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है और ये सालाना आधार पर 42 करोड़ रुपए से बढ़कर 49 करोड़ रुपए था.
6.96% तक चढ़ा कंपनी का शेयर, सालभर में दिया 37.63% रिटर्न
TRENDING NOW
)
OLA की सेल्स में कोई गड़बड़ नहीं? गंभीर आरोपों के बाद कंपनी ने जारी की सफाई, शेयरहोल्डर्स के लिए कही ये बात
)
PPF में अब मिलेगा डबल ब्याज! एक छोटी सी Trick कर देगी कमाल- अब तक नहीं उठाया फायदा तो अभी भी है मौका
)
Tariff War में बड़ा ट्विस्ट! चीन पर 125%, तो बाकियों पर 90 दिन की रोक, जानें राष्ट्रपति ट्रंप का पूरा प्लान
)
इनकम बढ़ने पर पहले Home Loan चुकाएं या फिर SIP में इन्वेस्टमेंट बढ़ाएं, किस डिसीजन में है आपका मुनाफा?
)
मिलिए भारत के एलन मस्क से! बनाया ऐसा Rocket जो आसमान में जाकर आ जाता है वापस, 24 घंटे में फिर से भरता है उड़ान
)
लॉन्च हुआ नया Aadhaar app, अब कहीं नहीं देनी होगी फोटो कॉपी, UPI की तरह QR Code स्कैन करने भर से होंगे सारे काम
शुक्रवार को कारोबारी सत्र के दौरान BSE पर एस्ट्रा माइक्रोवेव का शेयर 3.72% या 30.30 अंक चढ़कर 845.55 रुपए पर ट्रेड कर रहा है. कंपनी का शेयर 6.96% तेजी के साथ 868.50 रुपए का डे हाई बनाया है. NSE पर 3.62 % या 29.55 अंक की बढ़त के साथ 845.15 रुपए पर ट्रेड कर रहा है. इस साल कंपनी के शेयर में 39.47% की तेजी दर्ज की जा चुकी है. कंपनी का 52 वीक हाई 1,059 रुपए और 52 वीक लो 510.10 रुपए. पिछले एक साल में 37.63% रिटर्न दिया है. कंपनी का मार्केट कैप 8.01 हजार करोड़ रुपए है.
02:14 PM IST